Posts

व्यक्तित्व की परिभाषा

दो चीजें आपको परिभाषित  करती है ... एक आपका संयम जब आपके पास कुछ न हो.... और दूसरा आपका रवैय्या जब आपके पास सब कुछ हो....।। कुछ लोग आजकल थोड़ी सी सफलता भर पाने  मे स्वयं को अरिहंत घोसित कर रहे है , और दूसरो की तुलना स्वयं से कर रहे है और बोलते हुए नजर आ रहे है " वो मेरे लेवल का नही है"...... जीवन मात्र एक हृदय गति तक ही सीमित है, जिस दिन हृदय गति थमी उस दिन सब अहंकार, लोभ और लालच सब खत्म हो जाएगा , तो आखिर मनुष्य को घमंड किस बात का ...  बड़े से बड़े योद्धा, नेता व वैज्ञानिक जो यह सोचते थे कि उनके बिना शायद ही धरती पर जीवन रहे वे सब आज शमसान में खाक बने बैठे है ......  आपका व्यवहार ही आपका परिचय है, वो ही आपकी श्रेष्ठता को प्रदर्शित करेगा न कि आपका पद ।।